70+ Fantastic Facts About Television (TV) in Hindi

Facts About Television in Hindi - दोस्तों आज हम आपको टेलीविजन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे। टेलीविजन के नाम से बच्चे-बुजुर्ग सभी खुश हो जाते है। पर आज हम आपको जो बातें बताने जा रहे है वो शायद ही आपको पता होगी। टेलीविज़न (टीवी), जिसे कभी-कभी टेली तक छोटा किया जाता है, एक दूरसंचार माध्यम है जिसका उपयोग मोनोक्रोम (काले और सफेद), या रंग में, और दो या तीन आयामों और ध्वनि में चलती छवियों को प्रसारित करने के लिए किया जाता है। यह शब्द टेलीविज़न सेट, टेलीविज़न शो या टेलीविज़न प्रसारण का माध्यम हो सकता है। विज्ञापन, मनोरंजन, समाचार और खेल के लिए टेलीविजन एक बड़ा माध्यम है।

Fantastic Facts About Television (T.V) in Hindi

टेलिविजन के बारे में रोचक तथ्य - Television Facts in Hindi

  • Television का शार्ट फाॅर्म “T.V” पहली बार 1948 में इस्तेमाल किया गया।
  • क्या आपको पता है कि 1987 तक आइस्लैंड में गुरूवार को टीवी ब्राॅडकास्ट नही होता था।
  • 1997 में अफ्रिका में एक बंदर को टीवी एंटीना चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
  • 2004 में ब्रिटेन में लोगो की संख्या से ज्यादा टीवी की संख्या हो गई थी।
  • 2008 में सुपर बाॅल के दौरान 30 सैकेंड का एड टीवी पर दिखाने के लिए कंपनी ने 16.72 करोड़ दिए।
  • 1969 में “Apollo 11” पहला प्रोग्राम ब्राॅडकास्ट हुआ। जिसे 600 मिलियन लोगो ने देखा।
  • 1973 में टीवी की स्क्रीन को और बड़ा कर दिया गया। इस समय टीवी का वजन काफी ज्यादा हुआ करता था।
  • वर्ष 1976 में भारत में टीवी प्रसारण को ऑल इंडिया रेडियो से अलग किया गया।
  • 1980 में टीवी के साथ VCR, Games आदि आने लगे। इसे टीवी की पॉपुलैरिटी और बढ़ती गई। रिमोट वाले टीवी ने दस्तक दी और लोकप्रिय हुए।
  • 1990 के बाद टेलिविजन में कई बदलाव आए। टीवी का साइज और क्वालिटी बेहतर हुई। इसी समय LCD और प्लाज्मा जैसी टेक्नोलाॅजी के साथ भी एक्सपेरिमेंट चल रहा था।
  • 1936 तक दुनिया में लगभग 200 टेलिविजन सेट इस्तेमाल होने लगे। तब 12 इंच की टीवी स्क्रीन के साथ बड़े-बड़े उपकरण आते थे।
  • दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान टेलिविजन का इस्तेमाल बढ़ गया। इस समय टीवी प्रचार करने वाली मशीन की तरह इस्तेमाल होने लगी। टेबलटाॅप और कंसोल दो तरह के माॅडल प्रचलन में आए।
  • पूरी तरह से कलर टीवी प्रसारण 1953 में अमेरिका में ही शुरू हुआ।
  • 99% ग्रामीण इलाकों में टीवी सेट हैं, जबिक एक से अधिक टीवी सेट वाले घरों की संख्‍या महज 1 फीसद है
  • 23% लोग हिंदी मनोरंजन चैनल देखते है जबकि हिंदी फिल्‍मों के दीवानों की संख्‍या 18% है
  • 11% दर्शक किड्स चैनल के हैं यानी कार्टून चैनल देखने वाले बच्‍चों की संख्‍या अधिक है
  • सुबह यानी 6:30 से 8:30 बजे तक के दर्शकों की पहली पसंद न्‍यूज, राशिफल और स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े शो हैं
  • 22 से 40 साल की महिलाएं अपने बच्‍चों के साथ टीवी देखती हैं

Interesting Fact About Television

  • 13.399 करोड़ रूपए कीमत का दुनिया का सबसे महँगा टीवी प्रेस्टीज HD सुप्रीम रोज एडिशन है।
  • एक व्यक्ति हर महीने औसतन 175 घंटे टीवी देखता है।
  • हर 4 में से 1 अमेरिकी कभी न कभी टीवी पर आ चुका है।
  • अमेरिका में 14 साल का होने से पहले एक बच्चा 13000 लोगो को टीवी पर मरते हुए देख लेता है।
  • देश की 82 फीसद जनता टेलीविजन देखती है और इसमें 57 फीसद लोग एक साथ बैठकर टीवी देखते हैं
  • 1997 में अफ्रिका में एक बंदर को Television Antenna चुराने के आरोप में Arrest कर लिया था।
  • 2013 में पूरे Word में LCD Television Sales का करीब 87% हिस्‍सा था।
  • दुनिया का सबसे बड़ा Plasma Television जो लगभग 103 Inches का है, इसे Panasonic Company  ने बनाया है।
  • Television की सेवाएें 1972 तक केवल अमृतसर और मुंबई के लिए ही बढ़ाई गई थी। Television की सेवा 1975 तक भारत के केवल सात शहरों में ही शुरू हो पाई थी।
  • 52% लोग एंटरटेनमेंट चैनल, 22% लोग मूवी और केवल 8 फीसद दर्शक ही न्‍यूज चैनल देखते हैं
  • 1990 के समय ही LCD Television और Plasma Technology के साथ भी Experiment हो रहा था।
  • भारत का पहला हिंदी Private Entertainment Channel Zee TV था। इसकी Broadcasting 2 अक्‍टूबर 1992 में की गई थी।
  • भारत का सबसे पुराना Private Sector का News Channel, आज तक है, और सरकारी News Channel, DD News (दिल्‍ली दुरदर्शन) है।
  • भारत में टेलीविजन प्रसारण की शुरुआत दिल्ली से 15 सितंबर, 1959 को हुई थी। 1972 तक टेलीविजन की सेवाएं अमृतसर और मुंबई के लिए बढ़ाई गईं। 1975 तक भारत के केवल सात शहरों में ही टेलीविजन की सेवा शुरू हो पाई थी। भारत में कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत 1982 में हुई।
  • एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2009 तक दुनिया के करीब 78 फीसदी घरों में कम से कम एक टीवी सेट जरूर था।
  • टैलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते है.
  • वर्ष 2013 में दुनिया में कुल टीवी बिक्री का करीब 87 फीसदी हिस्सा “LCD” टीवी का था।
  • 15-21 साल की 12% महिलाएं बच्‍चों के साथ औसतन 25 मिनट प्रतिदिन टीवी के सामने होती हैं
  • 22-30 साल की 22% महिलाएं औसतन 46 मिनट प्रतिदिन टीवी देखती हैं
  • 31 से 40 साल की 30% महिलाएं बच्‍चों के साथ सबसे ज्‍यादा औसतन 62 मिनट प्रतिदिन टीवी देखती हैं।
  • 25% बहन-भाई औसतन हर दिन 53 मिनट एक साथ बैठकर टीवी देखते हैं।

टेलिविजन के बारे में रोचक तथ्य

  • 1830 में थाम्स एडिसन और ग्राहम बेल ने आवाज और फोटो ट्रांसफर करके दिखाया।
  • 1907 में पहली बार “Television” शब्द आस्तित्व में आया। और डिक्शनरी में जोड़ा गया।
  • 1924 में जाॅन ब्रेड ने पहली बार छायाचित्रो को मूव किया।
  • 1933 में हफ्ते में 2 बार प्रोग्राम टीवी पर आना शुरू हुआ।
  • 1956 में राबर्ट एडलर ने पहला रिमोट कंट्रोल बनाया।
  • 1962 में “AT&T” कंपनी ने टेलीस्टार लाॅन्च किया।
  • 1967 के आसपास अधिकतर प्रोग्राम कलरफुल आने लगे।
  • 2000 के बाद VCR की जगह DVD प्लेयर इस्तेमाल होने लगा। कई कमर्शियल चैनल आए और टीवी का स्वरुप बदल गया। अब इडियट बॉक्स से टीवी स्मार्ट बन गया।
  • 2000 के बाद अब जमाना स्मार्ट टीवी का है। अल्ट्रा UHD, बेन्डेवल, 4K, 3D, LCD/LED टीवी अब ना सिर्फ मनोरंजन का काम कर रहे है, बल्कि कम्पयूटिंग और कनेक्टिविटी के लिए भी इस्तेमाल किए जा रहे है।
  • 103 इंच का पैनासोनिक प्लाजमा टीवी दुनिया का सबसे बड़ा प्लाजमा टीवी है।
  • 370 इंच की स्क्रीन का दुनिया का सबसे बड़ा टीवी ब्रिटिश कंपनी टाइटन द्वारा बनाया गया है।
  • 98% घरों में सिंगल टीवी सेट है जबकि एक से ज्‍यादा टीवी सेट वाले घरों की संख्‍या महज 2 फीसद है
  • 97% शहरी घरों में टीवी सेट है जबकि शहरी क्षेत्र में 3 फीसद घर ही ऐसे हैं जिनमें एक से अधिक टीवी सेट हैं
  • भाइयों के बीच यह संख्‍या आश्‍चर्यजनक रूप से कम है, केवल 15 फीसद भाई एक साथ बैठकर टीवी देखते हैं वह भी 32 मिनट प्रतिदिन
  • बहनों के बीच एक साथ टीवी देखने की आदत कम है. केवल 14 फीसद बहनें औसतन हर दिन 30 मिनट टीवी देखती हैं।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Fantastic Facts About Television (T.V) in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.Com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

0 Comments