70 Amazing Facts About Android in Hindi

Facts About Android in Hindi - एंड्रॉइड (Android) एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे 23 सितंबर 2008 को जारी किया गया था। एंड्रॉइड फ्री, ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है और Linux kernel के Revised edition पर आधारित है। ओपन हैंडसेट एलायंस (OHA) ने Android विकसित किया और Google ने इसे व्यावसायिक रूप से प्रायोजित किया। यह मुख्य रूप से स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे टचस्क्रीन उपकरणों के लिए डिज़ाइन किया गया है। एंड्रॉइड 32-bit और 64-bit arm, x86, और x86-64 जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर समर्थित है। एंड्रॉइड 100 से अधिक भाषाओं में ग्राफिकल (मल्टी-टच) के साथ डिफ़ॉल्ट यूजर इंटरफेस के रूप में उपलब्ध है। तो चलिए Android के बारे में कुछ ओर ख़ास तथ्य जानते है।
Android

Android के बारे में रोचक तथ्य - Android Facts in Hindi

  • आज पूरी दुनिया में Android 46 से ज्यादा भाषाओ में उपलब्द है।
  • Android को गूगल कंपनी ने 23 सितंबर 2008 को प्रारंभिक रूप से रिलीज़ किया था।
  • पहला Android Smart Phone, HTC Dream 2008 में Launch किया गया था।
  • Android HTC Dream Phone को T Mobile G1 के नाम से भी जाना जाता है।
  • आजकल Android Smart Phone विश्‍व में सबसे ज्‍यादा Sale होने वाले Smart Phone है।
  • लगभग हर दूसरा Mobile Phone User, Android Technology पर आधारित Smart Phone ही Use करता है।
  • Android Operating System को Android Incorporation द्वारा Develop किया गया था।
  • Google ने Android Platform के दम पर ही Smart Phone Technology में 85% Market Capture कर लिया है।
  • शुरूआत में Android को केवल Digital Camera बनाने के लिए Develop किया गया था।
  • क्या आपको पता है कि ANDROID का मतलब “एक इंसान जैसा दिखने वाला रॉबर्ट” होता है।
  • Android एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो LINUX KERNEL पर आधारित है। इस Android को मोबाइल की सभी फीचर्स को नजर में रखते हुए डिजाइन किया है। ताकी ANDROID के द्वारा मोबाइल के सारे फीचर्स को अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया जा सके।
  • Apple के मुकाबले पूरी दुनिया में Android मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है।

Information About Android in Hindi

  • गूगल कंपनी 6 से 9 महीने के बीच में Android के लिए एक न्यू अपडेट लाती है जिसका अलग ही इंटरफेस और काफी कमाल के अपडेट के साथ रिलीज़ किया जाता है।
  • आईओएस सिस्टम के मुकाबले Android की अपडेट वास्तविक उपकरणों तक धीमी गति से पहुंचते है।
  • Android कंपनी के साथ लगभग 46 से अधिक विभिन्न मोबाइल कम्पनियाँ और  सेमी कण्डक्टर कंपनी जुड़ी है।
  • Android सॉफ्टवेयर के पांच भाग या अवयव है जिसके आधार पर पूरा Android प्लेटफार्म कार्य करता है।
  • क्या आप जानते है Open Source Android ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपर्स और हार्डवेयर निर्माताओं को ऑपरेटिंग सिस्टम के कोर सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की पूरी छूट देता है। जिस कारण सभी मोबाइल कंपनी अपने हिसाब से रोम (सॉफ्टवेयर) को कस्टमाइज़ कर सकते है और अपने लगा सकते है।
  • Android कंपनी की स्थापना के बाद गूगल ने सन 2005 में Android कंपनी को 50 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
  • Android सिस्टम मोबाइल तक सीमित नहीं है गूगल ने Android सिस्टम को टीवी आदि में भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
  • Android के अलग-अलग वर्जन है जो अलग-अलग मोबाइल डिवाइस में उपयोग किए जाते है अधिकतर स्मार्ट फोनों में Lollipop, Marshmallow, Nougat वर्जन इस्तेमाल किए जाते है।

Facts About Android in Hindi

  • Android Oprating System के कई नाम है जैसे Android Petit Four (1.1), Cupcake (1.5), Donut (1.6), Eclair (2.0), Froyo (2.2), Gingerbread (2.3), Honeycomb (3.0), Ice Cream Sandwich (4.0), Jelly Bean (4.1), KitKat (4.4), Lollipop (5.1), Marshmallow (6.0), Nougat (7.0), Oreo (8.0) और अभी का लेटेस्ट Android Oprating सिस्टम Pie (9.0) है।
  • मई 2017 तक, Gmail, Android, Chrome, Google Play और Maps के लिए प्रति माह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूजर्स है।
  • Android 11 सबसे नया Android वर्जन है और यह ग्यारहवीं बड़ी रिलीज़ है और Android मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का 18वां वर्जन है। इसे 8 सितंबर, 2020 को रिलीज़ किया गया था।
  • Google ने टेलीविज़न के लिए Android TV, कारों के लिए Android Auto और एक विशेष उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस के साथ प्रत्येक विकसित किया है।
  • Smart Phones का उत्‍पादन करने वालों को Google, Android Platform Free में उपलब्‍ध करवाता है।
  • Android 3.0 Version, Honeycomb ही एकमात्र ऐसा Version था, जो Phones पर नहीं चलता था क्‍योंकि वास्‍तव में इसे Tablets के लिए Design किया गया था।
  • Android इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन के अलावा GOOGLE GLASS, SMARTWATCH और SMART TV में भी किया जाता है।
  • क्या आपको पता है कि Android के सभी वर्जनस को मिठाई का नाम दिया गया है। जैसे किटकैट, जेलीबीन, आइसक्रीम, सैंडविच, लॉलीपॉप आदि।

Facts Of Android Phone in Hindi

  • Android गूगल द्वारा विकसित एक मोबाइल प्रचालन तन्त्र है जो Linux के आधारित काम करता है।
  • Android कंपनी की स्थापना Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears और Chris White तीनो ने मिलकर अक्टूबर 2003 में की थी।
  • Android मोबाइल के लिए गूगल Play Store पर लगभग 48 बिलियन से अधिक Android एप्लीकेशन जो की बिलकुल फ्री है।
  • Android की पहचान बन चुका हरे रंग का Android लोगो की रचना ग्राफ़िक डिज़ाइनर इरीना ब्लोक द्वारा 2007 में  की गई थी।
  • Android का इंटर कॉलेज स्टाफ यूजर फ्रेंडली है। जिसके कारण इसे बच्चे से लेकर बड़े तक इसका उपयोग कर सकते है।
  • जुलाई 2013 के अनुसार, Play Store में Android के लिए 1 लाख से अधिक एप्लिकेशन उपलब्ध थी। जुलाई 2013 तक 50 अरब आवेदन स्थापित किए गए है।
  • HTC Dream Phone में Android Version 1.0 था, और यह Linux Operating System पर आ‍धारित था।
  • Android ही एक ऐसा Device है जिसके विश्‍वभर में एक Billion अर्थात् 100 Crores से भी ज्‍यादा Users है।
  • Android, Smart Phones और Tablets जैसी Devices के रूप में 190 देशों में फैला हुआ है।
  • क्या आपको पता है कि पूरे विश्व मे APPLE iOS से ज्यादा Android ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है।
  • क्या आपको पता है कि गूगल कंपनी ने ANDROID को खरीदने से पहले एक शर्त रखी थी कि Android कंपनी के मुख्य कर्मचारी Andy Rubin, Rich Miner और Nick Sears को इसी में रहना पड़ेगा।
  • साल 2013 में Andy Rubin ने Android कंपनी को छोड़े दिया था। इसके बाद Andy Rubin का खाली पद भारत के काबिल सुंदर पिचाई को दे दिया गया।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Amazing Facts About Android in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.Com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

0 Comments