Information & 45 Facts About Jim Carrey in Hindi

Facts About Jim Carrey in Hindi - क्या आप जिम कैरी को जानते हो, अगर आप नहीं जानते है तो हम ने जिम कैरी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इस पोस्ट में बताएं है। जिम कैरी आधुनिक युग के महानतम अभिनेताओं में से एक है और वह आसानी से हास्य और नाटकीय दोनों भूमिकाओं में महारत हासिल कर लेते है। यहां अभिनेता के बारे में कुछ तथ्य दिए गए है।
Jim Carrey

जिम कैरी के बारे में रोचक तथ्य - Jim Carrey Facts in Hindi

  • Jim Carrey ने बिना किसी दवा के डिप्रेशन पर विजय प्राप्त की।
  • उनको स्टैंड अप कॉमेडी करने में बहुत ही ख़ुशी मिलती थी, चाहे कोई देखे या ना देखे।
  • टोरंटो कॉमेडी कल्ब में कैरी ने अलग-अलग लोगों का एक ही एपिसोड में एक्टिंग किया लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जिम को उनके फैमिली की तरफ से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। तब भी जिम ने हर नहीं मानी और अपने कला को प्रस्तुत करना जारी रखा जिसके चलते कैरी ने फ्री में कॉमेडियन शो में अपने कॉमेडी को प्रस्तुत करते थे।
  • जिम कैरी को एक कॉमेडियन रॉडनी डेंजरफ़ील्ड ने नोटिस किया और अपने शो में काम करने का मौका दिया। अब वो रॉडनी डेंजरफ़ील्ड के शो की शुरुआत करते थे।
  • रॉडनी डेंजरफ़ील्ड के स्टेज शो के performance की वजह से उनको कॉमेडी स्टोर में काम करने का मौका मिला और बहुत ही जल्द सन 1982 में उन्हें टीवी पर आने वाले स्टैंड अप शो “An Evening At The Improv” में काम करने का मौका मिल गया।

Information About Jim Carrey in Hindi

  • उन्होंने मन ही मन ठान लिया था की अब मेरे पास सिर्फ स्टैंड अप कॉमेडी ही एक रास्ता है जो मेरे परिवार को ख़राब समय से और मुझे depression से बहार निकाल सकता है।
  • कुछ साल पहले जिम स्टेज पर बुरी तरह से फैल हो चूका था जिसके चलते वो बहुत ही निराश था पर उन्होंने ठान लिया था की उनको बड़ा आदमी बनना ही है। इसी लिए उन्होंने टॉयलेट की सफाई के साथ-साथ अपनी स्टैंड अप कॉमेडी भी जारी रखी। ताकि जब भी कोई मौका मिले तब वो इसका फायदा उठा सके। क्योंकि अब जिम के पास टॉयलेट की सफाई और हसी मज़ाक ही बचा था।
  • जब अपने शो में फेमस होने लगे तो कैरी ने फ्री कॉमेडी शो से paid कॉमेडी शो करने लगे और उनका चाहने वाले भी बढ़ने लगी। वह अपना कॉमेडी शो ज्यादातर टोरंटो में किया करता था। Toronto द्वारा उनके शो को प्रसन्न का मिलने लगे तथा Toronto ster Akbar द्वारा उन्हें उभरता हुआ सितारा बताया।
  • Las Vegas द कॉमेडी स्टोर में अपना कॉमेडी perform दिया। यहां से जिम को सक्सेस की तरह बढ़ाने के लिए नए-नए रास्ते और मार्ग खुलने लगे इसके बाद जिम टीवी शो और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते तथा टीवी शो होस्ट करने के लिए सैटर्डे नाईट शो के लिए ऑडिशन दिया।
  • Jim Carrey की माता का नाम कैथलीन कैरी और पिता का नाम पर्सी कैरी था। जो एक संगीतकार थे।
  • Jim Carrey अपने चार भाई-बहन में सबसे छोटा था।
  • Jim Carrey का परिवार इतना ग़रीब था कि उनको एक वैन में रहकर अपना जीवन गुजारना पड़ता था।
  • Jim Carrey के पिता एक म्युजिशियन थे जो एक छोटी सी नौकरी करते थे वो भी अब हाथ से जा चुकी थी। जिसके कारन पुरे परिवार की हालत दिन-प्रतिदिन ख़राब होती जा रही थी।

Facts About Jim Carrey in Hindi

  • जो शख्स लोगो को हसाता था वो खुद ही अंदर से टूटा हुआ था। कई सालों तक जिम ने डिप्रेशन की दवाई खाई लेकिन बाद में वो दवाई से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने दवाई के बिना जीने का फैसला किया। दवाई के साथ-साथ उन्होंने शराब, ड्रग्स यहाँ तक की कॉफी का सेवन भी बंध कर दिया।
  • जिम का मानना था कि जो आप सोचते है वही आपके साथ होता है। यदि आप अच्छा सोचेंगे तो आपके साथ अच्छा होगा और बुरा सोचेंगे तो बुरा ही होगा।
  • Jim Carrey के अगले साल उनको एक बहुत ही बड़े टीवी शो “The Tonight Show” में काम मिला।
  • धीरे-धीरे जिम दुनियाभर में मशहूर हो गए और बहुत सारी HOLLYWOOD MOVIES में काम किया। अब जिम के पास 1000 करोड़ से भी ज्यादा रुपए हो चुके थे पर अब भी वो एक समस्या से परेशान थे। जिसका नाम था “डिप्रेशन” यह समस्या उनको अपने बचपन की ख़राब स्थिति के कारण हुई थी।
  • 15 वर्ष की आयु में कैरी ने टोरंटो कॉमेडी कल्ब भाग लेने के लिए अपना एक इच्छा जताई और वहां एक बार कैरल ब्रनेट अभिनेत्री को एक खत लिखा था। जिसमें कैरी ने बताया कि वह एक बहुत बड़े एक्टर है और मुझे कॉमेडी शो के लिए सिलेक्ट किया जाए तथा एक रोल के लिए गुजारिश किया।
  • Jim Carrey का पूरा नाम जेम्स यूजीन कैरी (James Eugene Carey) है। उनका जन्म कनाडा के ओंटारियो में 7 जनवरी 1962 में हुआ था।
  • अब जिम के पिता ने एक सफाई काम करने के नौकरी करना शुरू कर दिया था ताकि परिवार का गुजारा कर सके।
  • Jim Carrey की स्थित बहुत ही ख़राब थी फिर भी जिम अपनी स्कूल में जा रहा था लेकिन परिस्थिति में कोई भी सुधार ना होने की वजह से उन्होंने 15 साल की उम्र में स्कूल छोड़कर परिवार की मदद करने का फैसला किया। इतनी छोटी उम्र में जब उनके बाकी दोस्त स्कूल में मस्ती कर रहे थे। तब उनको स्कूल छोड़कर टॉयलेट की सफाई करने का काम करना पड़ा था।
  • लेकिन कहते है ना कि हर किसी को भगवान ने कोई ना कोई खूबी दी होती है, यदि वो इन्सान इस खूबी को पहचान कर इसका सही से इस्तेमाल करता है तो वो अपनी जिन्दगी बदल सकता है। ठीक ऐसी ही खूबी थी जिम के पास की वो “स्टैंड अप कॉमेडी का राजा” था। जो वो बचपन से करता आ रहा था।
  • धीरे-धीरे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगा जिसके चलते अब जिम एक बार फिर से स्टेज पर आया लेकिन इस बार बहुत ही तैयारी के साथ।
  • Jim Carrey स्टेज पर उनका मज़ाक बना था उसी स्टेज ने कैरी की जिंदगी बदल के रख दी। अब सभी लोग जिम के स्टैंड अप कॉमेडी के दीवाने हो चुके थे। साथ ही जिम को पैसे भी मिल रहे थे “मज़ाक करने के पैसे”।
  • Jim Carrey के यही लगन भरे काम की वजह से “टोरंटो स्टार” नामक न्यूज़पेपर ने अपने आर्टिकल में लिखा “जिम कैरी एक सितारा है जो धीरे-धीरे जन्म ले रहा है।”
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Information & 45 Facts About Jim Carrey in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.Com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

0 Comments