Top 30 Facts About Royal Enfield (Bullet) in Hindi

Facts About Royal Enfield in Hindi  - दोस्तों आज हम आपको Royal Enfield से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी है, जो भारत में चेन्नई में कारखानों में निर्मित “निरंतर उत्पादन में सबसे पुराना वैश्विक मोटरसाइकिल ब्रांड” के टैग के साथ है। स्वदेशी इंडियन मद्रास मोटर्स द्वारा रॉयल एनफील्ड से लाइसेंस प्राप्त, यह अब भारतीय ऑटोमेकर आयशर मोटर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है। कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, उल्का 350, क्लासिक 500, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल और कई सहित क्लासिक-दिखने वाली मोटरसाइकिल बनाती है। Royal Enfield भी Royal Enfield Himalayan की तरह ही एडवेंचरस और ऑफ्रोइंग मोटरसाइकिल बनाती है। उनकी मोटरसाइकिल सिंगल-सिलेंडर और ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस है। पहली बार 1901 में निर्मित, रॉयल एनफील्ड उत्पादन में अभी भी दुनिया का सबसे पुराना मोटरसाइकिल ब्रांड है, जिसमें बुलेट मॉडल अब तक के सबसे लंबे मोटरसाइकिल उत्पादन का आनंद ले रहा है।

30 Facts About Royal Enfield (Bullet) in Hindi

रॉयल एनफील्ड के रोचक तथ्य - Interesting Facts About Royal Enfield in Hindi

  • राॅयल एनफील्ड की Bullet 350 सबसे लंबे समय तक चलने वाला मोटरसाइकिल माॅडल है (1955 से लेकर अब तक जारी हैं)।
  • 1990 में, Enfield India ने एक डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल निकाली थी जिसका नाम था “Taurus”. दुर्भाग्य से, यह मोटरसाइकिल कंपनी को ज्यादा सफलता नही दिला पाई। इसलिए 2002 में इसका उत्पादन बंद करना पड़ा।
  • रॉयल एनफील्ड की बुलेट अपनी मजबूती, आकर्षण डिज़ाइन के कारण प्रसिद्ध हैं।
  • यदि ब्रिटेन से लेकर भारत तक के पूरे उत्पादन को जोड़ा जाए तो royal enfield दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी है जो अभी भी उत्पादन कर रही है। Bullet 350 सबसे लंबे समय तक चलने वाला मोटरसाइकिल माॅडल है (1955 से लेकर अब तक)।
  • आपने बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म शोले देखी होगी आपने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को साइड कार के साथ रॉयल एनफील्ड देखी होगी। लेकिन क्या आप जानते है रॉयल एनफील्ड का साइड कार के साथ पहली बार उपयोग प्रथम विश्व युद्ध में मशीन गन एवं आर्मी में उपयोग लायी जाती थी।
  • रॉयल एनफील्ड इंडिया में पहली ऐसी मोटरसाइकिल कंपनी थी जिसने इंडिया में मोटर साइकिल में 4 इंजन स्ट्रोक की मोटर साइकिल का  उपयोग में किया था।
  • रॉयल एनफील्ड ने पहली बार डीजल मोटर साइकिल 1990 में लांच की थी इसका नाम  “Taurus”.था लेकिन इस मोटर साइकिल को मार्केट में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई  2002 में इस मोटर साइकिल का उत्पादन बंद करना पड़ा।
  • Royal Enfield कंपनी ने पहले अपना कारोबार हथियार बनाने से शुरू किया था। इनका हथियार एनफील्ड राइफल के नाम से फेमस था । रॉयल एनफील्ड बनाने की शुरुआत प्रथम बार सन् 1901 में हुई थी।
  • Royal Enfield बुलेट का logo एक तोप की तरह था. इसकी टैग लाइन ये थी “तोप की तरह दिखने वाली, गोली की तरह चलने वाली”।
  • क्या आप जानते रॉयल एनफील्ड बुलेट की पेट्रोल की टंकी चेन्नई के 2 पेंटर के द्वारा ही पेंट होती है।

रॉयल एनफील्ड उर्फ़ ‘बुलेट’ से जुड़ी दिलचस्प बातें

  • रॉयल एनफील्ड ने खुद के देश ब्रिटेन के लिए बनाने से पहले रॉयल एनफील्ड ने रूस को युद्ध के लिए बुलेट बाइक दी थी।
  • 1965 में भारत सरकार ने अपनी पुलिस और सेना के लिए एक अच्छी मोटरसाइकिल के लिए सोचना शुरू किया देश की सीमा में गश्त तथा अन्य कार्यों के लिए। इसके लिए बुलेट सबसे अच्छी बाइक के रूप में चुना गया था। रॉयल एनफील्ड ही एक ऐसी कंपनी है जिसकी बाइक भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाती है।
  • राॅयल एनफील्ड ने 1970 मे 650cc, 700cc की बाइक बाजार मे उतारा था। लेकिन इसका माँग (Demand) नही होने के कारण बाद इसका निर्माण बंद कर दिया गया था।
  • 1990 में, Enfield India ने एक डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल निकाली थी जिसका नाम था “Taurus”. दुर्भाग्य से, यह मोटरसाइकिल कंपनी को ज्यादा सफलता नही दिला पाई। इसलिए 2002 में इसका उत्पादन बंद करना पड़ा।
  • भारत में मोटर साइकिल व्हीकल में Rear Disc Brake प्रयोग में लाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ही थी।
  • रॉयल एनफील्ड भारत के साथ अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका ,जापान , ऑस्ट्रेलिया के साथ कुल 45 देशो अपनी मोटर साइकिल को निर्यात करता है।
  • क्या आपको पता है फेमस बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने जितनी बाइक पूरी दुनिया में सेल की है उतनी तो रॉयल एनफील्ड ने अकेले भारत में बेच दी है।
  • रॉयल एनफील्ड शुरुआती दौर मे एक ब्रिटिश कंपनी थी जो की एनफील्ड साइकल कंपनी के नाम से जानी जाती थी।जिसने सन् 1901 से मोटरसाइकिल बनाने की शुरुआत की थी।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Facts About Royal Enfield (Bullet) in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.Com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

0 Comments